नहीं रहे आचार्य केदानरनाथ त्रिवेदी
बैकुंठपुर . बैकुंठपुर प्रखंड की खैरा आजम पंचायत के बनकटी निवासी 70 वर्षीय आचार्य पंडित केदारनाथ त्रिवेदी नहीं रहे. मंगलवार को उनका निधन हृदय गति के रुकने से हो गया. उनके निधन की खबर मिलते ही पैतृक गांव में सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. डुमरिया घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया […]
बैकुंठपुर . बैकुंठपुर प्रखंड की खैरा आजम पंचायत के बनकटी निवासी 70 वर्षीय आचार्य पंडित केदारनाथ त्रिवेदी नहीं रहे. मंगलवार को उनका निधन हृदय गति के रुकने से हो गया. उनके निधन की खबर मिलते ही पैतृक गांव में सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. डुमरिया घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. आचार्य ज्योतिषशास्त्र के विद्वान जाने जाते थे.