हथुआ में बढ़ीं अपराध की घटनाएं
जिगना ढाला, छाप, हथुआ-कुसौंधी मुख्य मार्ग, लाइन बाजार-मीरगंज पथ बना अपराधियों के लिए बना सेफ जोन हथुआ. हथुआ अनुमंडल में अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं. सर्वाधिक घटना मीरगंज थाना क्षेत्र में हुई है, जिसमें अपराधियों ने अपना सेफ जोन जिगना ढाला, छाप, हथुआ-कुसौंधी मुख्य मार्ग, लाइन बाजार-मीरगंज पथ को बनाया है. यहां पिछले चार महीनों […]
जिगना ढाला, छाप, हथुआ-कुसौंधी मुख्य मार्ग, लाइन बाजार-मीरगंज पथ बना अपराधियों के लिए बना सेफ जोन हथुआ. हथुआ अनुमंडल में अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं. सर्वाधिक घटना मीरगंज थाना क्षेत्र में हुई है, जिसमें अपराधियों ने अपना सेफ जोन जिगना ढाला, छाप, हथुआ-कुसौंधी मुख्य मार्ग, लाइन बाजार-मीरगंज पथ को बनाया है. यहां पिछले चार महीनों में लूट की तीन बड़ी घटनाएं हुईं हैं. सभी घटनाओं को दिनदहाड़े अंजाम दिया गया. पिछले आंकड़ों पर गौर किया जाये तो यूपी के एक व्यवसायी से छाप में 20 लाख की लूट की गयी. घटना के एक सप्ताह के अंदर ही जिगना ढाला के समीप ही एक व्यवसायी से लाखों रुपये की लूट हुई थी. हद तो तब हो गयी, जब खुशियाल छापर गांव में एक सप्ताह पूर्व छात्रा सोनम के साथ रेप कर हत्या कर दी गयी. हालांकि इस हत्या के पीछे परिजनों ने दो लोगों को नामजद आरोपित भी बनाया है, लेकिन आरोपित आज भी फरार हैं. यहां तक कि मंगलवार को भी मटिहानी नैन पंचायत की मुखिया नीलम देवी के पति राजकिशोर सिंह पर एक बगीचे के समीप बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पिस्टल से फायरिंग कर जानलेवा हमला किया. संयोग यह था कि पिस्टल से निकली गोली मुखियापति के दाएं कंधे पर लगी, जिससे वे बाल-बाल बच गये. घटना के बाद हथुआ क्षेत्र के प्रतिनिधि अपने -आप को सुरक्षित नहीं समझ रहे हैं. वे लगातार प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.