हड़ताल के कारण विद्यालय बंद, शिकायतों का दौड़ शुरू

तरैया (सारण) . विद्यालयों में हड़ताल के कारण पठन-पाठन बंद है. इसको ले शिक्षकों व विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौड़ शुरू हो गया है. प्राथमिक विद्यालय, शीतलपुर के प्रधान शिक्षक प्रणव कुमार सिंह ने शिकायत पत्र बीडीओ एवं बीइओ को सौंपा है. पत्र में प्रधान शिक्षक श्री सिंह ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 6:03 PM

तरैया (सारण) . विद्यालयों में हड़ताल के कारण पठन-पाठन बंद है. इसको ले शिक्षकों व विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौड़ शुरू हो गया है. प्राथमिक विद्यालय, शीतलपुर के प्रधान शिक्षक प्रणव कुमार सिंह ने शिकायत पत्र बीडीओ एवं बीइओ को सौंपा है. पत्र में प्रधान शिक्षक श्री सिंह ने कहा है कि उनके विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव व उनके पति द्वारा बाइक खरीदने के लिए 38000 रुपये व एक सहायक शिक्षक द्वारा एलइडी खरीदने के लिए 17000 रुपये की मांग की जा रही है. प्रधान शिक्षक श्री सिंह ने कहा है कि शिक्षा समिति की सचिव अनिता देवी व उनके पति प्रमोद सहनी तथा सहायक शिक्षक अजय कुमार गुप्ता द्वारा मांगे गये रुपये नहीं देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गयी है. वहीं, विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव ने भी आवेदन देकर कहा है कि उसके जाली हस्ताक्षर से राशि निकासी कर रुपये का वारा-न्यारा किया गया है. बीडीओ डॉ मृत्युंजय कुमार ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद जांच करायी जा रही है. दोषी को नियमानुसार दंडित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version