शोकप्रकाश के बाद विधानसभा की दिनभर की कार्यवाही स्थगित
संवाददाता,पटना बिहार विधानसभा में बुधवार को भाजपा के विधायक भूमेंद्र नारायण सिंह उर्फ चुन्नू बाबू के निधन पर शोक प्रकाश के बाद दिन भर की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी है. विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कार्यवाही आरंभ होने के बाद प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव को कार्यमंत्रणा समिति की बैठक के प्रतिवेदन […]
संवाददाता,पटना बिहार विधानसभा में बुधवार को भाजपा के विधायक भूमेंद्र नारायण सिंह उर्फ चुन्नू बाबू के निधन पर शोक प्रकाश के बाद दिन भर की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी है. विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कार्यवाही आरंभ होने के बाद प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव को कार्यमंत्रणा समिति की बैठक के प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा. इसके बाद नंद किशोर यादव ने कार्यमंत्रणा समिति की बैठक के प्रतिवेदन को पेश करते हुए कहा कि विधानसभा से भूमेंद्र नारायण सिंह के निधन पर शोक प्रकाशन किया जाये. सदन की सहमति के बाद विधानसभा में एक मिनट का मौन रख कर दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए शोक प्रकट किया गया. स्व सिंह गोरियाकोठी विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे. विधानसभा अध्यक्ष श्री चौधरी ने बुधवार को ऊर्जा विभाग की मांग को गुरुवार के लिए निर्धारित किया और बताया कि शेष मांगों को गुलेनिटन के माध्यम से पास कराया जायेगा.