संवाददाता, पटनाभाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि भाजपा के कार्यकर्ता समागम की सफलता से घबरा कर राजद-जदयू ने महाविलय का निर्णय किया है. इससे भाजपा पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. हुसैन भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा राजद 15 साल और जदयू ने दस साल तक अपना वजूद बनाये रखा. आज यह दोनों दल अपना नाम और निशान दोनों मिटा लिया. एक अलग पार्टी बनी है. नेता मुलायम सिंह यादव बनाये गये हैं. पर, इस पार्टी को नीति, नियत और निशान नहीं है. यहां तक तक की पार्टी के नाम तक तय नहीं किया जा सका है. उन्होंने कहा कि राजद-जदयू के महा विलय को भाजपा चुनौती के रूप में लेती है. इन दोनों दलों के विलय के बावजूद हम बिहार में सरकार बनायेंगे. भाजपा को चार सीट पर समेटने की लालू यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि वे खुद चार पर सिमट चुके हैं. उन्होंने कहा कि महाविलय की पार्टी पहले भी शून्य थी, अब भी है और भविष्य में भी शून्य ही रहेगा. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि लालू कहते हैं कि भाजपा की हवा निकाल देंगे, जबकि उनकी खुद की हवा निकली हुई है. अश्विनी कुमार चौबे की नाराजगी संबंधी प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि कोई नाराजगी नहीं है. वे राष्ट्रीय अध्यक्ष से भी मिले हैं. पत्रकार सम्मेलन में रामेश्वर चौरसिया, संजय टाइगर, उषा विद्यार्थी, देवेश कुमार, राकेश कुमार सिंह, अशोक भट्ट और राजीव रंजन मौजूद थे.
कार्यकर्ता सामगम के बाद घबराहट में महाविलय: शहनवाज
संवाददाता, पटनाभाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि भाजपा के कार्यकर्ता समागम की सफलता से घबरा कर राजद-जदयू ने महाविलय का निर्णय किया है. इससे भाजपा पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. हुसैन भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा राजद 15 साल और जदयू ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement