बिहटा की खबर सं / पेज 7
ट्रैक्टर के धक्के से माता-पिता व पुत्र जख्मीबिहटा . पटना- बक्सर मुख्य मार्ग में सिकंदरपुर गांव के पास पटना की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में ठोकर मार दी. दुर्घटना में बाइक सवार पति-पत्नी व एक दो साल का बच्चा जख्मी हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने […]
ट्रैक्टर के धक्के से माता-पिता व पुत्र जख्मीबिहटा . पटना- बक्सर मुख्य मार्ग में सिकंदरपुर गांव के पास पटना की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में ठोकर मार दी. दुर्घटना में बाइक सवार पति-पत्नी व एक दो साल का बच्चा जख्मी हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने जख्मियों को आनन-फानन में बिहटा रेफरल अस्पताल में भरती कराया.जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था में उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. घटना के बाद मौके का फायदा उठा कर ट्रैक्टर का चालक भागने में सफल रहा. पुलिस ट्रैक्टर व क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे मंे लेकर चालक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. गंभीर रूप से जख्मी की पहचान भोजपुर के मसाढ़ गांव निवासी मनोहर सिंह की पत्नी गुडि़या देवी व दो साल के पुत्र प्रतीक कुमार के रूप में की जा रही है.ट्रेन से गिरकर युवक जख्मीबिहटा . दानापुर रेल मंडल के बिहटा स्टेशन पर 12358 जनसाधारण एक्सप्रेस से गिर कर दुल्हिन बाजार निवासी मो कमरु उद्दीन अंसारी का 20 वर्षीय पुत्र मो गुल्लू गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना पर जीआरपी ने पहुंच घायल को स्थानीय रेफरल अस्पताल मे भरती कराया. जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया.