मंत्री ने दी अनाज परिवहन में गड़बड़ी को रोकने की हिदायतसंवाददाता, पटनाखाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री श्याम रजक ने कहा है कि एक माह के अंदर अभियान चला कर जन वितरण प्रणाली की दुकानों की रिक्तियों को भर दिया जायेगा. इसके लिए पदाधिकारियों को प्रतिदिन इसकी समीक्षा का निर्देश दिया है. वे धान खरीद की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य में 13432 जन वितरण प्रणाली की दुकानों की रिक्तियां हैं. जिला आपूर्ति पदाधिकारियों को जारी निर्देश में उन्होंने कहा कि रिक्तियों को नहीं भरने पर संबंधित पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी. पदाधिकारियों को फूड कैलेंडर के अनुसार खाद्यान्न दिवस आयोजित कर अनाज के उठाव का भी उन्होंने निर्देश दिया. रजक ने कहा है कि वितरण व्यवस्था को ठीक करने के लिए जिला से प्रखंड स्तर तक पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाये. समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि अनाज के परिवहन में वाहनों पर जीपीआरएस और लोड सेल लगाना अनिवार्य है. इससे अनाज का विचलन रोका जा सकता है. रजक ने कहा कि जिला प्रबंध के कार्यालय के कर्मचारी सॉफ्टवेयर एडवाइजर और जीपीआरएस लगाने वाली कंपनी के बीच मिलीभगत से सिस्टम को खराब कर दिया जाता है. विभागीय प्रधान सचिव को इसे गंभीरता से लेते हुए दोषी परिवहनकर्मी पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया. समीक्षा में कई जिलों में गेहूं नहीं उपलब्ध होने की भी जानकारी मिली, लेकिन एफसीआइ के पदाधिकारी के नहीं रहने के कारण इस संबंध में कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी.समीक्षा बैठक में विभागीय सचिव पंकज कुमार, एसएफसी के एमडी एके सिंह, अपर सचिव शैलेंद्र चौधरी, संयुक्त सचिव रामा शंकर प्रसाद दफ्तुआर आदि मौजूद थे.
एक माह में 13432 पीडीएस दुकान खोलने का निर्देश
मंत्री ने दी अनाज परिवहन में गड़बड़ी को रोकने की हिदायतसंवाददाता, पटनाखाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री श्याम रजक ने कहा है कि एक माह के अंदर अभियान चला कर जन वितरण प्रणाली की दुकानों की रिक्तियों को भर दिया जायेगा. इसके लिए पदाधिकारियों को प्रतिदिन इसकी समीक्षा का निर्देश दिया है. वे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement