जल संसाधन विभाग में संविदा पर 229 कनीय अभियंताओं की बहाली टली

पटना. जल संसाधन विभाग ने 229 कनीय अभियंताओं को संविदा पर बहाल करने का फैसला फिलहाल टाल दिया है. विभाग ने दो जनवरी, 2014 को संविदा पर कनीय अभियंताओं की बहाली का निर्णय लिया था. विभाग ने बजाप्ता बहाली को ले कर विज्ञापन भी निकाला था, किंतु 16 माह में भी विभाग इस मोरचे पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 9:04 PM

पटना. जल संसाधन विभाग ने 229 कनीय अभियंताओं को संविदा पर बहाल करने का फैसला फिलहाल टाल दिया है. विभाग ने दो जनवरी, 2014 को संविदा पर कनीय अभियंताओं की बहाली का निर्णय लिया था. विभाग ने बजाप्ता बहाली को ले कर विज्ञापन भी निकाला था, किंतु 16 माह में भी विभाग इस मोरचे पर कोई बहाली नहीं कर पाया. जल संसाधन विभाग के अवर सचिव जयंत नारायण श्रीवास्ताव ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से इसे रद्द किया गया है. जल संसाधन विभाग ने कनीय अभियंताओं की कमी दूर करने के लिए 229 अभियंताओं को संविदा पर बहाल करने का निर्णय लिया था. तब यह भी साफ कर दिया गया था कि संविदा पर बहाल कनीय अभियंताओं को 20 हजार रुपये मासिक मिलेगा, पर इसकी प्रक्रिया आज तक पूरी नहीं हुई.

Next Article

Exit mobile version