परस्पर सहयोग और जानने की पहल
निफ्ट के स्टूडेंट्स ने किया झूमरी तिलैया के सैनिक स्कूल का दौराआउटबॉन्ड प्रोग्राम के अंतर्गत किया दौरालाइफ रिपोर्टर @ पटनाएटिट्यूड को बदलने के साथ लीडरशीप और डिसीप्लीन को अगर समझना हो तो सैनिकों के जीवन से बेहतर शायद कोई दूसरा विकल्प नहीं है. इसी बात को समझने और टीम बिल्डिंग, इंटर ग्रुप बिहेवियर को बेहतर […]
निफ्ट के स्टूडेंट्स ने किया झूमरी तिलैया के सैनिक स्कूल का दौराआउटबॉन्ड प्रोग्राम के अंतर्गत किया दौरालाइफ रिपोर्टर @ पटनाएटिट्यूड को बदलने के साथ लीडरशीप और डिसीप्लीन को अगर समझना हो तो सैनिकों के जीवन से बेहतर शायद कोई दूसरा विकल्प नहीं है. इसी बात को समझने और टीम बिल्डिंग, इंटर ग्रुप बिहेवियर को बेहतर करने के लिए निफ्ट पटना सेंटर के स्टूडेंट्स ने झारखंड के झूमरी तिलैया स्थित सैनिक स्कूल का तीन दिनों का दौरा किया. इसमें फैकल्टी में शामिल थे.सहयोग और जानने की पहलइस दौरे के बारे में जानकारी देते हुए निफ्ट के फैकल्टी विकास कुमार ने बताया कि एमएफएम कोर्स के 14 स्टूडेंट्स को इस दौरे पर ले जाया गया था. यह दौरा कोर्स का इंटीग्रेटेड पार्ट है. इसमें स्टूडेंट्स को बाहर ले जाते हैं. उन्होंने बताया कि इसके जरिये स्टूडेंट्स में टीम बिल्डिंग कैपिसिटी, इंटर ग्रुप बिहेवियर, इंडिविजुअल एंड ग्रुप कम्यूनिकेशन को विकसित करना है. उन्होंने बताया कि इसमें अलग-अलग मैनेजमेंट गेम्स के द्वारा स्टूडेंट्स को जानकारी दी जाती है. इस दौरे में एमएफएम के स्टूडेंट्स आशिता रोहतगी, आरुषि उपाध्याय, दामिनी तिलारा, गोविंद दास, पूजा, रेखा जैन, शुभम, प्रिंस, इफत, नाज, पल्लवी और श्रृतिका के साथ फैकल्टी किशलय कश्यप, टोनी शर्मा, विकास कुमार, सचिन भटनागर और हृषिकेश कुमार शामिल थे.