अनिसाबाद में खुला ली का नया शोरूम
फोटो संवाददाता,पटना अनिसाबाद मेन रोड में बुधवार को ली का नया शोरूम खोला गया. शो रूम के प्रोपराइटर राजीव सिंह पटेल ने बताया कि यहां लेडिज और मेंस दोनों के लिए जिंस,शर्ट व टी शर्ट के लेटेस्ट कलेक्शन मार्केट में उपलब्ध अन्य ब्रांड से कम कीमत पर उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि जिंस कर रेंज […]
फोटो संवाददाता,पटना अनिसाबाद मेन रोड में बुधवार को ली का नया शोरूम खोला गया. शो रूम के प्रोपराइटर राजीव सिंह पटेल ने बताया कि यहां लेडिज और मेंस दोनों के लिए जिंस,शर्ट व टी शर्ट के लेटेस्ट कलेक्शन मार्केट में उपलब्ध अन्य ब्रांड से कम कीमत पर उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि जिंस कर रेंज चौदह सौ से छह हजार है. इसी तरह शर्ट बारह सौ से तीन हजार,टी शर्ट 999 से 2199, टॉप लेडिज 999-2599 एवं जिंस लेडिज 1599-4999 रेंज में है. शो रूम में आने वाले युवाओं को उनके फैशन के मुताबिक सभी तरह के जिंस, शर्ट व टी-शर्ट स्टोर में मौजूद रहेंगे.