‘पंछी ऐसे आते हैं’ नाटक का आज होगा मंचन
पटना. कालिदास रंगालय में दो दिनों तक एक बेहतरीन नाटक का मंचन होने जा रहा है. अनहद पटना द्वारा गुरुवार और शुक्रवार को शाम के 6.30 बजे ‘पंछी ऐसे आते हैं’ नाटक का मंचन किया जायेगा. संस्था के अध्यक्ष डॉ कुमार अरुणोदय ने कहा कि विजय तेंदुलकर द्वारा लिखित और राजू मिश्रा द्वारा निर्देशित इस […]
पटना. कालिदास रंगालय में दो दिनों तक एक बेहतरीन नाटक का मंचन होने जा रहा है. अनहद पटना द्वारा गुरुवार और शुक्रवार को शाम के 6.30 बजे ‘पंछी ऐसे आते हैं’ नाटक का मंचन किया जायेगा. संस्था के अध्यक्ष डॉ कुमार अरुणोदय ने कहा कि विजय तेंदुलकर द्वारा लिखित और राजू मिश्रा द्वारा निर्देशित इस नाटक में हास्य पल भी होंगे और गंभीर मुद्दों पर भी बातें होंगी. इसके साथ ही नाटक एक मैसेज भी देगा. इस नाटक में प्रकाश परिकल्पना पर विज्येन्द्र टांक और संगीत संयोजन में अजय उपाध्याय मौजूद होंगे.