पटना में पेट्रोल 83 पैसे व डीजल 1.36 रुपये सस्ता
पटना में नयी कीमतेंपेट्रोलङ्म66.19डीजलङ्म52.58नयी दिल्ली/पटना. पेट्रोल की कीमत में 80 पैसे और डीजल की कीमत में 1.30 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गयी है. नयी दरें बुधवार की आधी रात से लागू कर दी गयी हैं. पटना में पेट्रोल अब 83 पैसे और डीजल 1.36 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है. इस महीने […]
पटना में नयी कीमतेंपेट्रोलङ्म66.19डीजलङ्म52.58नयी दिल्ली/पटना. पेट्रोल की कीमत में 80 पैसे और डीजल की कीमत में 1.30 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गयी है. नयी दरें बुधवार की आधी रात से लागू कर दी गयी हैं. पटना में पेट्रोल अब 83 पैसे और डीजल 1.36 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है. इस महीने इन दोनों ईंधनों के दाम में दूसरी बार कमी की गयी है. आइओसी ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट व रुपये के मजबूत होने से दाम घटे हैं.