जनता परिवार मंे विलय से प्रभावित नहीं होंगी हमारी संभावनाएं : कांग्रेस
नयी दिल्ली : कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि जनता दल में शामिल रहे छह दलांे द्वारा नयी पार्टी बनाना ज्यादा महत्वपूर्ण घटना नहीं है और इससे हमारी संभावनाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. खास बात यह है कि पार्टी प्रवक्ता पीसी चाको ने कहा कि इस साल के अंत में प्रस्तावित बिहार विधानसभा चुनाव […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि जनता दल में शामिल रहे छह दलांे द्वारा नयी पार्टी बनाना ज्यादा महत्वपूर्ण घटना नहीं है और इससे हमारी संभावनाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. खास बात यह है कि पार्टी प्रवक्ता पीसी चाको ने कहा कि इस साल के अंत में प्रस्तावित बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नयी पार्टी से गंठबंधन के बारे में कोई फैसला अभी नहीं हुआ. उन्हांेने कहा, यह उनका पार्टी से जुड़ा आंतरिक मामला है. वर्ष 1991 और 96 मंे साथ आने और अलग होने के कई प्रयोग हुए. उन्हांेने कहा कि आज जो हुआ, वह भी उसी तरह का एक प्रयोग है. चाको ने इन बातों को खारिज किया कि जनता परिवार की एकजुटता से कांग्रेस की संभावनाओं पर बुरा असर पडेगा जो राजनीतिक रुप से पहले से ही बहुत अच्छी स्थिति में नहीं है.