आरटीपीएस के मामलों में खुद अपील करें एसडीओ

संवाददाता, पटना . लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम में समय सीमा का पालन करने में फिसड्डी साबित होने के बाद अब पटना जिला प्रशासन जग गया है. प्रभात खबर के जिले के प्रदर्शन के बारे में आरटीपीएस सीरीज की प्रकाशित खबरों के बाद डीएम अभय कुमार सिंह ने सभी एसडीओ को अलर्ट रहने को कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 11:04 PM

संवाददाता, पटना . लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम में समय सीमा का पालन करने में फिसड्डी साबित होने के बाद अब पटना जिला प्रशासन जग गया है. प्रभात खबर के जिले के प्रदर्शन के बारे में आरटीपीएस सीरीज की प्रकाशित खबरों के बाद डीएम अभय कुमार सिंह ने सभी एसडीओ को अलर्ट रहने को कहा है. अंचलों में समय सीमा के बाद भी सेवाएं उपलब्ध नहीं होने के कारण सभी एसडीओ को कार्रवाई करने की हिदायत दी गयी है. अब विलंब के मामले में एसडीओ खुद अपील कर सुनवाई सुनिश्चित करेंगे और इसके साथ प्रावधान के अनुरूप संबंधित पदाधिकारियों पर आर्थिक दंड भी लगायेंगे. डीएम ने कहा कि यदि समय सीमा का पालन नहीं किया गया, तो किसी से कोई मुरव्वत नहीं की जायेगी. सभी प्रखंड के नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने आवंटित प्रखंड के निरीक्षण के क्रम में आरटीपीएस काउंटर के साथ-साथ संबंधित रजिस्टर की भी अनिवार्य रूप से जांच पड़ताल करेंगे.

Next Article

Exit mobile version