नाला उड़ाही मजदूरों की बढ़ी पारिश्रमिक
पटना . नगर निगम प्रशासन ने नाला उड़ाही में लगे मजदूरों की पारिश्रमिक 250 रुपये से बढ़ा कर 400 रुपये कर दी है. नगर आयुक्त ने कहा है कि 20015-16 सत्र में जब से नाला उड़ाही को लेकर मजदूरों की प्रतिनियुक्ति की गयी है उस दिन से बढ़ी मजदूरी दी जायेगी. मजदूरी बढ़ाने का प्रस्ताव […]
पटना . नगर निगम प्रशासन ने नाला उड़ाही में लगे मजदूरों की पारिश्रमिक 250 रुपये से बढ़ा कर 400 रुपये कर दी है. नगर आयुक्त ने कहा है कि 20015-16 सत्र में जब से नाला उड़ाही को लेकर मजदूरों की प्रतिनियुक्ति की गयी है उस दिन से बढ़ी मजदूरी दी जायेगी. मजदूरी बढ़ाने का प्रस्ताव पहले स्थायी समिति में लाया गया. इसके बाद निगम बोर्ड से भी प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी.