वार्ता के लिए बनायी गयी कमेटी
पटना: पटना विवि में कर्मचारियों का आंदोलन जारी है. कर्मचारियों वार्ता के लिए पीयू प्रशासन ने चार सदस्यीय कमेटी बनायी है, जो उनकी मांगों पर विचार विमर्श करेगी और उसे कुलपति के समक्ष रखेगी. वहीं कुलपति के बातों को कर्मचारियों के समक्ष रखा जायेगा. हालांकि कर्मचारी सीधे रजिस्ट्रार व कुलपति से वार्ता करना चाहते थे. […]
हालांकि कर्मचारी सीधे रजिस्ट्रार व कुलपति से वार्ता करना चाहते थे. लेकिन, विवि की ओर से कदम बढ़ाने के बाद कर्मचारियों ने भी एक तीन सदस्यीय कमेटी बना कर उसकी सूचना कुलपति आवास को भेज दी है. पटना विवि प्रशासन की कमेटी में प्रो यूके सिन्हा के अलावा साइंस के डीन अमरेंद्र मिश्र, स्टूडेंटड वेलफेयर डीन व भूगोल पीजी विभाग के अध्यक्ष प्रो कार्यानंद पासवान, पटना लॉ कॉलेज के प्राचार्य प्रो आरके वर्मा शामिल हैं. उधर कर्मचारियों की ओर से जो कमेटी बनायी गयी है उनमें लक्ष्मी प्रसाद, विक्रम कुमार, गौतम साह शामिल हैं.
प्रो यूके सिन्हा ने कहा कि कर्मचारियों की कमेटी से आज ही वार्ता करनी थी लेकिन, उनकी ओर से लोग देर से आये इसलिए उन्हें अब गुरुवार को 11 बजे वीसी आवास बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि वार्ता से ही हर चीज का हल निकलता हैं. उन्होंने कहा कि अंतिम निर्णय विवि के कुलपति व कर्मचारी नेताओं को लेना है, लेकिन कमेटी प्रयास करेगी कि विवि में जो स्थिति है उसे सामान्य रखा जा सकें. हम कुलपति और कर्मचारियों के बीच समन्वयन का काम करेंगे. इससे अधिक हमारा रोल नहीं है. बताते चलें कि कुलपति की अंग्रेजी ज्ञान की वजह से कर्मचारियों में कम्यूनिकेशन गैप है, इस वजह से भी कमेटी को बनाया गया है.