23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर पुस्तिका पहुंची नहीं कैसे शुरू होगा मूल्यांकन

पटना: जब तक मूल्यांकन केंद्र पर उत्तर पुस्तिका नहीं पहुंचेगी, तब तक मूल्यांकन कार्य कैसे शुरू होगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक की मूल्यांकन प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू करने की घोषणा कर दी,लेकिन मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिका नहीं पहुंची है. समिति की बात करें तो प्रदेश के 94 मूल्यांकन केंद्रों में मात्र […]

पटना: जब तक मूल्यांकन केंद्र पर उत्तर पुस्तिका नहीं पहुंचेगी, तब तक मूल्यांकन कार्य कैसे शुरू होगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक की मूल्यांकन प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू करने की घोषणा कर दी,लेकिन मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिका नहीं पहुंची है. समिति की बात करें तो प्रदेश के 94 मूल्यांकन केंद्रों में मात्र 17 मूल्यांकन केंद्रों पर ही उत्तर पुस्तिका पहुंची है. समिति सूत्रों की माने तो उत्तर पुस्तिका पहुंचाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया जाता है.

उत्तर पुस्तिका भेजने का काम 13 अप्रैल से शुरू हुआ. दो दिन का समय और माध्यमिक प्रभार के कर्मचारियों की हड़ताल से मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिका नहीं पहुंची. 13 से 18 अप्रैल तक मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिका भेजनी है. जिन मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिका पहुंच जाती है,वहां मूल्यांकन कार्य शुरू हो जाता है. ऐसे में 15 से 17 मूल्यांकन केंद्रों पर ही उत्तर पुस्तिका की जांच शुरू की गयी. इनमें अधिक तर केंद्र पटना में शामिल है.

वेबसाइट पर देखे नियुक्ति पत्र : बोर्ड की वेबसाइट पर स्कूल के कोड के अनुसार नियुक्ति पत्र डाल दिया गया है. जिन एग्जामिनर को नियुक्ति पत्र नहीं मिला है. वे एग्जामिनर वेबसाइट पर जाकर स्कूल कोड डाल कर नियुक्ति पत्र ले सकते हैं. इससे मूल्यांकन कार्य में देरी नहीं होगी.
वैसे समिति की ओर से तमाम हेड एग्जामिनर को एग्जामिनर की लिस्ट उपलब्ध करा दी गयी है.
इनसेट
15 दिनों के आश्वासन पर कर्मचारियों ने वापस लिया आंदोलन
पटना . बिहार विद्यालय माध्यमिक कर्मचारी संघ की मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन को कर्मचारियों ने बुधवार को वापस ले लिया. माध्यमिक प्रभार की 165 कर्मचारियों की हड़ताल 13 अप्रैल से शुरू हुई थी. समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह के साथ वार्ता के बाद कर्मचारियों ने लिखित आश्वासन लिया और फिर हड़ताल वापस ले ली. कर्मचारी संघ को अध्यक्ष ने 15 दिनों में मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है. कर्मचारी संघ के महामंत्री राजीव रंजन कुमार और उपाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि लिखित आश्वासन मिलने के बाद हम फिलहाल हड़ताल वापस ले रहे हैं.
अभी 17 मूल्यांकन केंद्रों पर ही उत्तर पुस्तिका पहुंची है. जल्द ही सारे केंद्रों पर उत्तर पुस्तिका पहुंच जायेगी. जहां पर उत्तर पुस्तिका पहुंच गयी है. वहां पर एग्जामिनर की रिपोर्ट के साथ ही मूल्यांकन कार्य शुरू होगा. कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो गयी है. 15 दिनों में मांग मान ली जायेगी.
लालकेश्वर प्रसाद सिंह,अध्यक्ष,बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
188 स्क्रूटनाइजर नियुक्त
मैट्रिक के हर मूल्यांकन केंद्र पर दो स्क्रूटनाइजर नियुक्त किये गये हैं. ये एग्जामिनर व हेड एग्जामिनर के द्वारा जांची गयी उत्तर पुस्तिका की रेंडमली जांच करेंगे. स्क्रूटनाइजर सीनियर शिक्षाविद को बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें