profilePicture

राज्य में जल विद्युत परियोजना से मिल रहे 54 मेगावाट बिजली

न्यूज इन नंबर्ससंवाददाता, पटनाराज्य में जल विद्युत परियोजना से बिजली उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रयासरत है. वर्तमान में राज्य को 54.3 मेगावाट बिजली जल विद्युत परियोजना से मिल रही है. अगले साल यह क्षमता 60 मेगावाट तक पहुंचाने का सरकार ने लक्ष्य रखा है. बिहार राज्य जल विद्युत निगम ने कोसी प्रक्षेत्र में महानंदा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 6:04 PM

न्यूज इन नंबर्ससंवाददाता, पटनाराज्य में जल विद्युत परियोजना से बिजली उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रयासरत है. वर्तमान में राज्य को 54.3 मेगावाट बिजली जल विद्युत परियोजना से मिल रही है. अगले साल यह क्षमता 60 मेगावाट तक पहुंचाने का सरकार ने लक्ष्य रखा है. बिहार राज्य जल विद्युत निगम ने कोसी प्रक्षेत्र में महानंदा, बूढ़ी गंडक, गंडक व बागमती के बेसिन का सर्वेक्षण कर 150 मेगावाट अतिरिक्त क्षमता की परियोजना चिंहित की गयी है. सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना सुपौल जिले के डगमारा जल विद्युत परियोजना से 130 मेगावाट को हाल ही में केंद्र से सैद्धांतिक सहमति मिल गयी है. कटैया जल विद्युत गृह की क्षमता लगभग 4 गुना 4.8 मेगावाट है. चार इकाइयों में से तीन का मरम्मत व आधुनिकीकरण कार्य पूरा किया जा चुका है. शेष एक इकाई का कार्य जुलाई 2015 तक पूरा होगा.परियोजनाक्षमता(मेगावाट)वाल्मीकिनगर15डिहरी6.60बारुण3.30कटैया19.20अगनूर1ढेलाबाग1नासरीगंज1त्रिवेणी लिंक केनाल3जयनगरा1सिरखिण्डा.70सेवारी1बेलसार1अरवल.50

Next Article

Exit mobile version