पटना: कदमकुआं पुलिस ने गुरुवार को थाने में हंगामा करने व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में 27 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ये लोग संजीत कुमार नामक युवक के साथ थाने आये थे. उसका आरोप था कि एक युवक उसकी पत्नी के साथ अभद्रता करता है. वहीं, सूचना के बाद भी पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही. कदमकुआं थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि संजीत का आरोप गलत है. उसकी पत्नी ने भी आरोपों को गलत बताते हुए उसके खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करा दिया है.
क्या है मामला
जमीन की खरीद-फरोख्त का काम करनेवाला संजीत कुमार पूर्वी लोहानीपुर में एक अपार्टमेंट में रहता है. उसने बुधवार को कदमकुआं पुलिस को जानकारी दी थी कि उसकी पत्नी के साथ एक युवक अभद्रता करता है. इस पर पुलिस ने उस युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. बाद में संजीत की पत्नी से घटना के संबंध में जब पूछताछ की, तो मामला ही उलटा निकला. पत्नी ने पुलिस को बताया कि युवक अभद्रता नहीं करता है, बल्कि पति ही उसे प्रताड़ित करता रहता है.
इसके बाद पुलिस ने युवक को छोड़ दिया. जैसे ही यह जानकारी संजीत को मिली, वह 26 लोगों के साथ थाने पहुंच गया और हंगामा करने लगा. उस समय थानाध्यक्ष संजय कुमार गश्त पर थे. सूचना मिलते ही वह थाने आये और समझाने का प्रयास किया. इसके बाद भी वे लोग नहीं मानें, तो थानाध्यक्ष ने सभी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया.