स्टूडेंट्स ने जाना क्या है आर्ट

निफ्ट के 60 स्टूडेंट्स शांति निकेतन से लौटेतीन दिनों के लिए था टूरलाइफ रिपोर्टर @ पटनानिफ्ट पटना कैंपस के स्टूडेंट्स ने कोलकाता के शांति निकेतन का दौरा किया. तीन दिनों के इस दौरे में इन्होंने कला और ग्रामीण क्षेत्रों में आर्ट के कई रूप को समझने की कोशिश की. इस दौरे मेें एमएफएम डिपार्टमेंट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 8:04 PM

निफ्ट के 60 स्टूडेंट्स शांति निकेतन से लौटेतीन दिनों के लिए था टूरलाइफ रिपोर्टर @ पटनानिफ्ट पटना कैंपस के स्टूडेंट्स ने कोलकाता के शांति निकेतन का दौरा किया. तीन दिनों के इस दौरे में इन्होंने कला और ग्रामीण क्षेत्रों में आर्ट के कई रूप को समझने की कोशिश की. इस दौरे मेें एमएफएम डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स के साथ दो फैकल्टी अनुराधा आर्य और ऋषिकेश कुमार भी शामिल थे.इस दौरे में इन स्टूडेंट्स ने शांति निकेतन के आर्ट डिपार्टमेंट का विजिट किया और कला के दूसरे रूप को समझने की कोशिश की. साथ ही उन्होंने स्थानीय स्तर पर लगने वाले हाट और ग्रामीण परिवेश में बने घरों को भी देखा. इन घरों के सामने कई तरह के ग्रामीण आर्ट को रंगों के जरिये दरसाया जाता है. इस नयी चीज को देख कर इन स्टूडेंट्स ने समझने की कोशिश की.निफ्ट की फैकल्टी प्रोफेसर श्वेता रंजन शर्मा ने इस बारे में बताया कि फाउंडेशन प्रोग्राम के अंतर्गत स्टूडेंट्स को स्टडी टूर कराया जाता है. स्टूडेंट्स के चार बैच दौरे पर जायेंगे. दो बैच का स्टडी टूर हो चुके हैं और दो होनेवाले हैं.

Next Article

Exit mobile version