ंआज आयेंगे राष्ट्रपति, पटना उच्च न्यायालय के स्थापना समारोह में लेंगे हिस्सा

राजभवन में करेंगे रात्रि विश्रामसंवाददाता, पटना राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शुक्रवार को पटना आयेंगे. रायपुर से वायु सेना के विशेष विमान से शाम सात बजे पटना पहुंचने के बाद राष्ट्रपति राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी के लिए राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व अधिकतर मंत्री मौजूद रहेंगे. अगले दिन शनिवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 9:05 PM

राजभवन में करेंगे रात्रि विश्रामसंवाददाता, पटना राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शुक्रवार को पटना आयेंगे. रायपुर से वायु सेना के विशेष विमान से शाम सात बजे पटना पहुंचने के बाद राष्ट्रपति राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी के लिए राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व अधिकतर मंत्री मौजूद रहेंगे. अगले दिन शनिवार को राष्ट्रपति पटना हाइकोर्ट के स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे और नये भवन का उद्घाटन करेंगे. वह हाइकोर्ट परिसर में 10:45 बजे से 11:45 बजे तक मौजूद रहेंगे. हाइकोर्ट परिसर उनकी अगवानी देश के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एचएल दत्तू व पटना हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एल नरसिम्हा रेड्डी करेंगे. समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, संचार व आइटी मंत्री रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय कानून मंत्री सदानंद गौड़ा भी उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति का काफिला सीधा एयरपोर्ट रवाना होगा और वह दिल्ली लौट जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version