राष्ट्रपति : अगर जरूरी न हो, तो कल सुबह 10 से 12 बेली रोड पर न निकलें

– बंद रहेंगे आयकर गोलंबर के दोनों फ्लैंकसंवाददाता, पटना राष्ट्रपति शनिवार को पटना हाइकोर्ट में होनेवाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजभवन से साढ़े दस बजे सुबह निकलेंगे. उनके निकलने के आधा घंटा पूर्व ही ललित भवन से आयकर गोलंबर के दोनों फ्लैंक को बंद कर दिया जायेगा. उनका काफिला ललित भवन मोड़, न्यू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 10:05 PM

– बंद रहेंगे आयकर गोलंबर के दोनों फ्लैंकसंवाददाता, पटना राष्ट्रपति शनिवार को पटना हाइकोर्ट में होनेवाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजभवन से साढ़े दस बजे सुबह निकलेंगे. उनके निकलने के आधा घंटा पूर्व ही ललित भवन से आयकर गोलंबर के दोनों फ्लैंक को बंद कर दिया जायेगा. उनका काफिला ललित भवन मोड़, न्यू सचिवालय, हड़ताली मोड़, बोरिंग रोड क्रॉसिंग से गुजरते हुए पटना हाइकोर्ट पहुंचेगा. राष्ट्रपति का कारकेड अनुमानत: दस से पंद्रह मिनट में पटना हाइकोर्ट पहुंच जायेगा. अगर आपको उस इलाके में जाना है, तो वे 11 बजे के बाद उधर जा सकते हैं. इसके बाद फिर 10 से 15 मिनट बाद ट्रैफिक को बंद कर दिया जायेगा. राष्ट्रपति एयरपोर्ट पर जाने के लिए 11.40 बजे पटना हाइकोर्ट से निकलेंगे और फिर से उन रास्तों के दोनों फ्लैंक पर आवागमन को रोक दिया जायेगा. अगर किसी को उस इलाके में जाना हो, तो वे 12 बजे दिन के बाद ही जायें. अगर जल्दबाजी है, तो वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सकते हैं.आज शाम में भी थोड़ी दिक्कतराष्ट्रपति शुक्रवार की शाम सात बजे पटना एयरपोर्ट पर उतरेंगे और राजभवन के लिए प्रस्थान करेंगे. इस दौरान पटेल गोलंबर, राजेंद्र चौक से राजभवन तक के दोनों फ्लैंक पर यातायात का परिचालन बंद कर दिया जायेगा. उस इलाके में वाहन न जा पायें, इसके लिए साढ़े छह बजे से पुलिस कर्मी सक्रिय हो जायेंगे. इसलिए अगर जरूरत न हो, तो उस इलाके में न जायें या फिर कुछ देर बाद जायें.

Next Article

Exit mobile version