रिटायर्ड के करीब कक्षपाल, वेतन विवरणी का पता नहीं
– बिहार के 15 जेलों में दे चुका है सेवा, 31 मई को होगा सेवानिवृत्त – भविष्य निधि कार्यालय में कटौती विवरणी में गायब है नाम संवाददाता, पटना मसौढ़ी उपकारा में तैनात कक्षपाल अर्जुन पासवान 31 मई, 2015 को रिटायर हो जायेंगे. बिहार के कुल 15 जेलों में अपनी सेवा दे चुके अर्जुन को तब […]
– बिहार के 15 जेलों में दे चुका है सेवा, 31 मई को होगा सेवानिवृत्त – भविष्य निधि कार्यालय में कटौती विवरणी में गायब है नाम संवाददाता, पटना मसौढ़ी उपकारा में तैनात कक्षपाल अर्जुन पासवान 31 मई, 2015 को रिटायर हो जायेंगे. बिहार के कुल 15 जेलों में अपनी सेवा दे चुके अर्जुन को तब झटका लगा, जब वह पटना भविष्य निधि कार्यालय में वेतन से होनेवाली कटौती के विवरण को देखने गया. कंप्यूटर डेटा में उसका कटौती विवरण मौजूद नहीं था. तब से वह पदाधिकारियों का चक्कर काट रहा. बिहार जेल मेंस एसोसिएशन के प्रांतीय प्रवक्ता अर्जुन पासवान 12 मई, 1976 में नियुक्ति हुए थे. पहला पदस्थापन उनका भागलपुर केंद्रीय कारा सेंट्रल जेल भागलपुर में हुआ था. इसके बाद 1991 में उनका स्थानांतरण पटना में हुआ. उन्होंने गया, शेरघाटी, बाढ़, फुलवारीशरीफ, बांकीपुर जेल, आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर, साहेबगंज, पाकुड़, राजमहल, सुपौल, सहरसा, कटिहार, पूर्णिया, दानापुर सहित कुल 15 जेलों में अपनी सेवा दी है. इसकी शिकायत जब अर्जुन ने मसौढ़ी उपकारा के अधीक्षक से की, तो उन्होंने सभी जेल अधीक्षकों को पत्र लिख कर कटौती विवरणी भेजने की सिफारिश की है, जहां अर्जुन ने सेवा दी है.