15 से 22 तक प्रदर्शन करेगा रसोइया संघ
पटना . रसोइयां अपनी सेवा सरकारी किये जाने की मांग को लेकर 17 से 22 अप्रैल तक हड़ताल करेंगे. इस बीच पूरे बिहार में धरना, प्रदर्शन, घेराव, सड़क जाम आदि कार्यक्रम होंगे. जानकारी ऐपवा की राज्य अध्यक्ष सरोज चौबे ने गुरुवार को कदमकुआं स्थित एपवा कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. संघ के नेताओं […]
पटना . रसोइयां अपनी सेवा सरकारी किये जाने की मांग को लेकर 17 से 22 अप्रैल तक हड़ताल करेंगे. इस बीच पूरे बिहार में धरना, प्रदर्शन, घेराव, सड़क जाम आदि कार्यक्रम होंगे. जानकारी ऐपवा की राज्य अध्यक्ष सरोज चौबे ने गुरुवार को कदमकुआं स्थित एपवा कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. संघ के नेताओं ने कहा कि बिहार में कार्यरत लगभग एक लाख 86 हजार रसोइयों में एक लाख 25 हजार महिलाएं हैं. यह मात्र एक हजार मानदेय पर काम कर रही हैं. इन्हें दो-दो महीने तक मानदेय से वंचित रखा जाता है. ऐसे में सरकार द्वारा महिला नीति में रसोइयों का एजेंडा शामिल नहीं किया गया है. इससे बिहार भर के रसोइया शोषण के शिकार हो रहे हैं. सभी रसोइयों को सरकारी सेवक घोषित करने व मानदेय 15 हजार रुपये करने की मांग को लेकर पांच दिवसीय आंदोलन किया जायेगा.