19 को जुटेंगे 500 से अधिक न्यूरोलॉजिस्ट

संवाददाता,पटनाइंडियन एप्लेप्सी एसोसिएशन (बिहार शाखा) एवं न्यूरोलॉजी विभाग (आइजीआइएमएस) के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रव्यापी संगोष्ठी 19 अप्रैल को होटल मौर्या में होगी. संगोष्ठी का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह एवं प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा करेंगे. ये बातें गुरुवार को पीएमसीएच न्यूरो सर्जरी विभाग के एचओडी व आर्यभट्ट नॉलेज ज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरुण कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 11:05 PM

संवाददाता,पटनाइंडियन एप्लेप्सी एसोसिएशन (बिहार शाखा) एवं न्यूरोलॉजी विभाग (आइजीआइएमएस) के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रव्यापी संगोष्ठी 19 अप्रैल को होटल मौर्या में होगी. संगोष्ठी का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह एवं प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा करेंगे. ये बातें गुरुवार को पीएमसीएच न्यूरो सर्जरी विभाग के एचओडी व आर्यभट्ट नॉलेज ज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरुण कुमार अग्रवाल ने कहीं. उन्होंने कहा कि संगोष्ठी में 500 सौ से अधिक डॉक्टर आयेंगे. डॉ अग्रवाल ने कहा कि डॉ कोचर का शोध पत्र विश्व में पढ़ा जाता है और कौन सी दवाइयां कब देनी है. इसके बारे में वह नये डॉक्टरों को बतायेंगे. संगोष्ठी में मिरगी की भी जानकारी दी जायेगी. प्रेस वार्ता में डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा व डॉ अशोक कुमार मौजूद थे. ये रहेंगे स्पीकर : डॉ प्रो.यूके मिश्रा (एसजीपीजीआइ,लखनऊ के एचओडी),डॉ प्रो.कामेश्वर प्रसाद (एम्स दिल्ली न्यूरो विभाग के एचओडी), डॉ प्रो.पीके महेश्वरी (एचओडी,न्यूरो विभाग आगरा), डॉ प्रो.अशोक पनगरिया, डॉ प्रो.धनपत कोचर,डॉ प्रमोद कुमार पाल,डॉ अशोक कुमार,डॉ अमर कुमार सिंह, डॉ प्रो. एके अग्रवाल व डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा समेत कई डॉक्टर होंगे.

Next Article

Exit mobile version