स्पलेंडर आइ स्मार्ट ने 102.50 किमी प्रति लीटर का दिया माइलेज-विज्ञापन
पटना. हीरो मोटोकॉर्प की स्पलेंडर आइ स्मार्ट ने एक लीटर पेट्रोल में 102.50 किमी प्रति लीटर की माइलेज हासिल की है. इसने ईंधन क्षमता में एक नया वैश्विक मापदंड स्थापित किया है. कंपनी ने एक साल पहले इस बाइक के लांच के बाद अब तक कुल मिला कर तीन लाख से अधिक स्पलेंडर आइ स्मार्ट […]
पटना. हीरो मोटोकॉर्प की स्पलेंडर आइ स्मार्ट ने एक लीटर पेट्रोल में 102.50 किमी प्रति लीटर की माइलेज हासिल की है. इसने ईंधन क्षमता में एक नया वैश्विक मापदंड स्थापित किया है. कंपनी ने एक साल पहले इस बाइक के लांच के बाद अब तक कुल मिला कर तीन लाख से अधिक स्पलेंडर आइ स्मार्ट बेच चुकी है. स्पलेंडर आइ स्मार्ट (ड्रम सेल्फ स्पोक) 50,615 व ड्रम सेल्फ कास्ट 51,624 रुपये में पटना एवं पटना आसपास में सभी हीरो डीलरशिप में उपलब्ध है. यह वाहन टेक्नो ग्राफिक्स के चार आकर्षक रंगों स्पोर्ट्स रेड, लीफ ग्रीन, एक्सेलेंट ब्ल्यू और हैवी ग्रे में उपलब्ध है.