देर रात बोरिंग रोड में उचक्कों ने फिर उड़ायी महिला के गले से चेन
संवाददाता, पटना आनंदपुरी में रहने वाले दयानंद गुरुवार की देर रात अपनी पत्नी के साथ बोरिंग चौराहा स्थित एक रोस्टोरेंट से खाना खा कर निकल रहे थे. इस दौरान पलसर सवार उचक्कों ने महिला के गले से चेन उड़ा दिया. यहां बतां दें कि यह दो दिनों में दूसरी घटना है जब रेस्टोरेंट के सामने […]
संवाददाता, पटना आनंदपुरी में रहने वाले दयानंद गुरुवार की देर रात अपनी पत्नी के साथ बोरिंग चौराहा स्थित एक रोस्टोरेंट से खाना खा कर निकल रहे थे. इस दौरान पलसर सवार उचक्कों ने महिला के गले से चेन उड़ा दिया. यहां बतां दें कि यह दो दिनों में दूसरी घटना है जब रेस्टोरेंट के सामने से चेन छिनतई हुई है.