10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहटा प्रखंड मुख्यालय में जड़ा ताला, घेराव

बिहटा: प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को माले के बैनर तले सैकड़ों बटाईदार-मजदूरों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय में ताला बंद कर जम कर प्रदर्शन किया. इस कारण अंचल व प्रखंड का दैनिक कार्य पूर्णत: ठप हो गया. सभा को संबोधित करते हुए माले नेता गोपाल सिंह ने कहा कि पूंजी कि बढ़ती […]

बिहटा: प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को माले के बैनर तले सैकड़ों बटाईदार-मजदूरों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय में ताला बंद कर जम कर प्रदर्शन किया. इस कारण अंचल व प्रखंड का दैनिक कार्य पूर्णत: ठप हो गया. सभा को संबोधित करते हुए माले नेता गोपाल सिंह ने कहा कि पूंजी कि बढ़ती जुल्म, मशीनीकरण व लूट ने मजदूरों व बटाईदार किसानों का जीना हराम कर रखा है .

मजदूरों के घरों की महिलएं काम के अभाव में घर बैठी हुई हैं व पुरुषों को काम के लिए गांव से काफी दूर जाने के बाद भी दर-दर भटकना पड़ रहा है. खेती में पूंजी मजदूर-बटाईदार लगा रहे हैं और जब सरकारी अनुदान, केसीसी और क्रय केंद्रों पर फसल बेचने कि बारी आती है तब उन्हें किसान नहीं माना जाता है.

इसका लाभ खेत की रसीद देखकर जमीन मालिक को दे दिया जाता है. वहीं बड़े पैमाने पर किसानों से जबरन जबरन खेती योग्य जमीन पूंजीपतियों व भूमि माफियाओं के हाथों में दे दिया जाता है. सूबे की सरकार गरीबों के उत्थान के लिए घोषणाएं तो जरूर कर रही है, लेकिन भूमिहीन गरीबों को किसी भी तरह की लाभ देने की नीयत सरकार की नहीं है. अपनी 10 सूत्री मांगों 18 वर्ष के ऊपर के मजदूरों को काम या एक हजार मासिक पेंशन, बटाईदार को पहचानपत्र, सभी भूमिहीन परिवार को जमीन का परचा व उसपर दखल कब्जा, बालू खदान में अत्यधुनिक मशीन पर अविलंब रोक, कृषि योग्य भूमि के अधिग्रहण पर रोक, पूर्ण रूप से शराब पर पाबंदी आदि मांगों का ज्ञापन बीडीओ व सीओ को सौंपा.रामबली यादव, माधुरी गुप्ता, सुरेंद्र यादव, रामचंद्र राम आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये. फुलवारीशरीफ. संपतचक प्रखंड मुख्यालय के पास भाकपा माले ने भूमिहीन गरीबों के लिए तीन डिसमिल जमीन देने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. इस मौके पर चुनौटी कुआं ,चौराहा ,पेठिया बाजार ,टमटम पड़ाव प्रमुख मार्गो से होकर गुजरा.

फुलवारी में माले नेता साधु शरण ,गुरु देव दास ,शरीफा मांझी, देवी लाल पासवान व संपतचक में माले नेता सत्यानंद कुमार ,अमरजीत ठाकुर ,नागेश्वर पासवान ,राम श्रृंगार पासवान ,भरत आदि ने प्रमुख रूप से भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें