इसकी खपत यहां इतनी मात्र में नहीं हो पा रही है. आयातित मिल्क पाउडर पर रोक लगाने या इन पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने की जरूरत है, ताकि राज्य में उत्पादित होने वाले मिल्क पाउडर को बढ़ावा मिले. इस मामले पर केंद्र सरकार से बात करके प्रमुखता से इस मुद्दे को उठायेंगे.
चुटकी लेते हुए कहा कि केंद्र में कृषि मंत्री बिहार के ही हैं. अब चुनाव का समय आ रहा है, तो सारे के सारे मंत्री यहीं डेरा डाले रहेंगे. ऐसे में इनसे मिलने का मौका काफी मिलेगा. विभागीय मंत्री बैद्यनाथ सहनी ने कहा कि दूध का उत्पादन एक वर्ष में 5.14 प्रतिशत बढ़ा है. स्वागत भाषण में कॉम्फेड एमडी आदेश तितरमारे ने कहा कि सुधा का जल्द ही ‘कॉलेस्ट्रॉल फ्री घी’ बाजार में आने वाला है. कार्यक्रम को पशुपालन विभाग के सचिव नर्मदेश्वर लाल समेत अन्य ने भी संबोधित किया.