सत्ता पाने के लिए भाजपा के खोखले दावे : नीतीश कुमार

संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा पर निशाना साधा है. जम्मू कश्मीर से जुड़े एक सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सत्ता के लालच में हर उन चीजों से समझौता कर रही है, जिसके खिलाफ अब तक वे बोलते रहे थे. जनसंघ के समय से जो उनका मत था, उसके विपरीत सत्ता के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 6:04 PM

संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा पर निशाना साधा है. जम्मू कश्मीर से जुड़े एक सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सत्ता के लालच में हर उन चीजों से समझौता कर रही है, जिसके खिलाफ अब तक वे बोलते रहे थे. जनसंघ के समय से जो उनका मत था, उसके विपरीत सत्ता के लोभ में उन्होंने जम्मू कश्मीर में गंठबंधन किया. आज हमलोग देख रहे हैं कि नया-नया रिकॉर्ड बन रहा है. सरकार के रहते वहां पर भारत विरोधी काम हो रहा है. भाजपा को ही जवाब देना होगा. पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती समारोह के बाद उन्होंने कहा कि भाजपा कहती थी कि राष्ट्र कमजोर हो रहा है, इसे मजबूत करेंगे. देशभक्ति का दावा करते थे, देश की रक्षा करेंगे. अब तो जो कुछ नहीं होता था वह सब कुछ हो रहा है. सीएम ने कहा कि जब से भाजपा ने जम्मू कश्मीर में अनैतिक गंठबंधन किया है, तब से वहां भारत विरोधी गतिविधियां बढ़ गयी हैं. भाजपा ने मजबूत सरकार बनाने का दावा किया था. प्रधानमंत्री ने कहा था कि सरकार इतनी मजबूत बनेगी कि पाकिस्तान व चाइना में जलजला आ जायेगा, लेकिन जो कुछ भी जम्मू कश्मीर में हो रहा है इस हालात के जिम्मेदार कौन हैं? भाजपा ने शुरू से ही हवा-हवाई बातें कहीं, जो कभी धरातल पर उतर ही नहीं सकती. जनता परिवार से जुड़े सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मुलायम सिंह यादव को नये दल का अध्यक्ष बनाया गया है. जो भी औपचारिकताएं हैं वे उसे पूरा करेंगे.

Next Article

Exit mobile version