राज्य की जनता परेशान, सरकार नींद में: नंद किशोर
संवाददाता, पटनाबिहार विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि राज्य सरकार नींद में सोई है और सरकार को कुछ दिखाई दे रहा है और न ही सुनाई दे रहा है. उन्होंने सत्ताधारी दल पर आरोप लगाया कि मंत्री हों या मुख्यमंत्री, कभी किसी मुद्दे पर जवाब ही नहीं दिया जाता. […]
संवाददाता, पटनाबिहार विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि राज्य सरकार नींद में सोई है और सरकार को कुछ दिखाई दे रहा है और न ही सुनाई दे रहा है. उन्होंने सत्ताधारी दल पर आरोप लगाया कि मंत्री हों या मुख्यमंत्री, कभी किसी मुद्दे पर जवाब ही नहीं दिया जाता. उन्होंने कहा कि विपक्ष जनहित का मुद्दा उठाता है, पर सरकार पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ता है. सत्तापक्ष पर उन्होंने आरोप लगाया कि वे उन मुद्दों को लेकर भाजपा पर हमला करते रहते हैं, जिनका बिहार की जनता से कोई सरोकार ही नहीं होता. यादव ने कहा कि दवा घोटाला नीतीश सरकार में हुआ, घोटाले के दोषी सरकार और अफसर हैं, लेकिन खामियाजा बिहार की जनता भुगत रही है. अब सरकारी अस्पतालों में जीवनरक्षक दवाएं भी नीं मिल रही है. राज्य सरकार ने भी बेमौसम की बरसात, ओलावृष्टि और आंधी से नुकसान पर मुआवजे का ऐलान किया था, रिपोर्ट के मुताबिक 32 जिलों में 27 लाख 69 हजार 323 हेक्टेयर में से नौ लाख 53 हजार आठ सौ हेक्टेयर फसल और 13 लाख 47 हजार 880 किसान सीधे प्रभावित हुए हैं. इनमें से ज्यादातर किसान ऐसे हैं, जो धान खरीद में भी अनदेखी या घोटाले के शिकार हुए हैं. उन्होंने कहा कि पहले सड़कों पर किसान उतरते थे, अब आत्मदाह को मजबूर हैं.