पालीगंज (संशोशित) / पेज 7/ लीड
ट्रैक्टर पलटने से दो भाइयों की मौत / फोटोपालीगंज. स्थानीय थाना क्षेत्र के फतेहपुर पश्चिम गांव के पास स्थित फतेहपुर-रानीपुर पथ पर शुक्रवार को ट्रैक्टर पलटने से दो सगे भाइयों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार रानीपुर गांव के कौशल कुमार सिंह का बेटा हैप्पी (12 वर्ष) व हक्कू (18 वर्ष) अपने ट्रैक्टर से […]
ट्रैक्टर पलटने से दो भाइयों की मौत / फोटोपालीगंज. स्थानीय थाना क्षेत्र के फतेहपुर पश्चिम गांव के पास स्थित फतेहपुर-रानीपुर पथ पर शुक्रवार को ट्रैक्टर पलटने से दो सगे भाइयों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार रानीपुर गांव के कौशल कुमार सिंह का बेटा हैप्पी (12 वर्ष) व हक्कू (18 वर्ष) अपने ट्रैक्टर से पालीगंज से पेट्रोल लेकर रानीपुर जा रहे थे. इस बीच फतेहपुर के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे स्थित चाट में गिर गया, जिससे दोनों भाई चाट में डूब गये और ऊपर से ट्रैक्टर पलट गया. जब तक ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचते और कोई मदद करते तब तक दोनों की मौत हो गयी. जैसे ही घटना की सूचना गांव में पहुंची कोहराम मच गया. इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने यूडी केश दर्ज करने की बात कही है.बॉक्सहमर खनदान उजड़ गईल रे बाप…हम केकरा का बिगाड़ले हली रे बाप… हमर खनदान उजड़ गईल रे बाप. भगवान तू इका कइलअ. कईसन पाप के सजा तू हमरा देइलअ. यह क्रंदन दोनों की मां राखी देवी का था. पछाड़ मार कर रोते-रोते वह बेहोश हो जाती, तो अगल-बगल की महिलाएं उसे काफी प्रयत्न के बाद होश में लातीं फिर वही विलाप. उसे सांत्वना देने पहुंचीं अगल-बगल की महिलाएं भी बरबस खुद को भी रोने से नहीं रोक पा रही थीं. वहीं ग्रामीण धर्मेंद्र कुमार, राकेश व पिंकू ने बताया हक्कू ने इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दी थी.