गायत्री यज्ञ के लिए निकली शोभा यात्रा

फोटो – तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू संवाददाता, पटनागायत्री शक्तिपीठ कंकड़बाग में शुक्रवार को पांच हजार कलशों की यात्रा के साथ विराट महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. वेद माता गायत्री ट्रस्ट शांति कुंज हरिद्वार की ओर से आयोजित यात्रा कंकड़बाग टेंपो स्टैंड से शुरू हुई. हजारों की संख्या में महिलाओं एवं बालिकाओं ने मंगल गीत एवं गायत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 10:04 PM

फोटो – तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू संवाददाता, पटनागायत्री शक्तिपीठ कंकड़बाग में शुक्रवार को पांच हजार कलशों की यात्रा के साथ विराट महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. वेद माता गायत्री ट्रस्ट शांति कुंज हरिद्वार की ओर से आयोजित यात्रा कंकड़बाग टेंपो स्टैंड से शुरू हुई. हजारों की संख्या में महिलाओं एवं बालिकाओं ने मंगल गीत एवं गायत्री मंत्र के साथ माता गायत्री के जयकारे लगाये. हम बदलेंगे, युग बदलेगा नारे से महिलाओं ने कलश यात्रा की शोभा बढ़ायी. महाआरती के बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया. हरिद्वार से आये कालीचरण शर्मा ने बताया कि शक्ति पीठ में तीन दिवसीय कार्यक्रम होगा. उन्होंने बताया कि बिहार का इतिहास काफी पुराना है. यहां गौतम बुद्ध ने जहां उपदेश दिया, वहीं महात्मा गांधी का संबंध बिहार के साथ रहा है. उन्होंने आचार्य राम शर्मा की 3200 पुस्तकों की जानकारी दी. पहले दिन कलश यात्रा के साथ शाम 6.30 बजे वरिष्ठ नागरिकों के समाज में योगदान के बारे में बताया गया.

Next Article

Exit mobile version