पीयू में कर्मचारियों से आज फिर होगी वार्ता

– कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन जारी, कामकाज पूरी तरह से ठप संवाददाता, पटना पटना विवि में कर्मचारियों के साथ पीयू प्रशासन द्वारा बनायी गयी कमेटी की शनिवार को फिर वार्ता होगी. कर्मचारियों की ओर बनायी गयी कमेटी के कन्वीनर व पीयू कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि उन्हें शनिवार को वीसी आवास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 10:05 PM

– कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन जारी, कामकाज पूरी तरह से ठप संवाददाता, पटना पटना विवि में कर्मचारियों के साथ पीयू प्रशासन द्वारा बनायी गयी कमेटी की शनिवार को फिर वार्ता होगी. कर्मचारियों की ओर बनायी गयी कमेटी के कन्वीनर व पीयू कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि उन्हें शनिवार को वीसी आवास पर बुलाया गया है. मांगों पर क्या हुआ, उसके बारे में यूके सिन्हा की कमेटी हमें जानकारी देगी. जिन मांगों पर सहमति बनेगी, उन्हें कर्मचारियों के समक्ष रखा जायेगा. उसके आधार पर कर्मचारियों की कार्यकारिणी की बैठक में आगे की रणनीति पर निर्णय लिया जायेगा. उधर पीयू कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रही. विवि के कॉलेजों और विभागों में पूरी तरह सन्नाटा छाया रहा. छात्र आकर वापस लौट गये. मुख्यालय परिसर में ही विवि के सारे कर्मचारी धरने पर बैठ गये. कुलपति अपने आवास पर ही अधिकारियों को बुला कर विचार विमर्श किया. कर्मचारी संघ के महासचिव रणविजय ने बताया कि मांगों पर कोई सकारात्मक पहल विवि की ओर से नहीं हो रहा है. सिर्फ कमेटी बना कर टालमटोल की नीति अपनायी जा रही है. कर्मचारी अपनी मांगों पर डटे रहेंगे. जब तक हमारी मांगों पर कुलपति द्वारा ठोस पहल नहीं होगी, तब तक कोई कर्मचारी काम पर नहीं जायेगा. आंदोलन इसी प्रकार जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version