मोदी जी बताये भाजपा शासित राज्यों में जंगल राज है या नहीं : तेजस्वी

संवाददाता,पटना युवा राजद नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा नेताओं से पूछा है कि उनको यह बताना चाहिए कि भाजपा शासित छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान व गुजरात में अपराध, लूट, हत्या व बलात्कार, महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है. तथाकथित राष्ट्रवादी भाजपाइयों को यह दिखायी नहीं पड़ता कि शहीदों के शवों को भाजपा की सरकार जंगल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 11:04 PM

संवाददाता,पटना युवा राजद नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा नेताओं से पूछा है कि उनको यह बताना चाहिए कि भाजपा शासित छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान व गुजरात में अपराध, लूट, हत्या व बलात्कार, महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है. तथाकथित राष्ट्रवादी भाजपाइयों को यह दिखायी नहीं पड़ता कि शहीदों के शवों को भाजपा की सरकार जंगल में ही छोड़ देती है. साथ ही सुशासन का खोखला दावा करती है. फेसबुक पर अपने ताजा पोस्ट में श्री यादव ने भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी से आग्रह किया है कि वह नेशनल क्राइम रिसर्च ब्यूरो द्वारा प्रकाशित भाजपा शासित राज्यों के डाटा और रिपोर्ट का विश्लेषण करे. भाजपा सरकार के तथाकथित सुशासन की दयनीय स्थिति देख कर जंगलराज की धारणा अवश्य बदल जायेगी. भाजपा शासित राज्यों के आंकड़े देख कर वह कहने पर मजबूर होंगे कि बिहार में जंगलराज नहीं रामराज है. पूंजीपतियों की पार्टी भाजपा बिहार के गरीब व उपेक्षित वर्गों को कभी भी सत्ता के नजदीक नहीं आने देना चाहती. राजद का गरीबराज इसके कारण उनको जंगलराज लगता है. लालू प्रसाद ने पुलिस व शोषकों के सामंती गंठजोड़ को ध्वस्त किया. रिश्वतखोरों की संपत्ति जब्त कर उनको सलाखों के पीछे भेजा गया. तेजस्वी ने लिखा है कि राज्य की जनता श्री मोदी जी की राजनीति को जानती है कि अपनी पार्टी के आंतरिक विद्रोह से ध्यान भटकाने के लिए जंगलराज का राग अलाप रही है.

Next Article

Exit mobile version