विशाल प्रजापति राजनीतिक चेतना रैली कल

– मुख्यमंत्री व लालू प्रसाद करेंगे उद्घाटन संवाददाता,पटना बिहार कुम्हार (प्रजापति) समन्वय समिति के तत्वावधान में गांधी मैदान में 19 अप्रैल को ‘विशाल प्रजापति राजनीतिक चेतना रैली’ का आयोजन होगा. उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद करेंगे. रैली प्रजापति समाज के राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक विकास के लिए आयोजित की जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 12:04 AM

– मुख्यमंत्री व लालू प्रसाद करेंगे उद्घाटन संवाददाता,पटना बिहार कुम्हार (प्रजापति) समन्वय समिति के तत्वावधान में गांधी मैदान में 19 अप्रैल को ‘विशाल प्रजापति राजनीतिक चेतना रैली’ का आयोजन होगा. उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद करेंगे. रैली प्रजापति समाज के राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक विकास के लिए आयोजित की जा रही है. जदयू के संगठन मंत्री डॉ उदय शंकर प्रजापति ने कहा कि रैली को सफल बनाने के लिए प्रदेश में समिति और उसके नेताओं द्वारा अभियान चलाया गया है. कुम्हार-प्रजापति समाज के लाखों लोग इस रैली में शामिल होने के लिए आयेंगे. उन्होंने राज्य सरकार से कुम्हार जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए कैबिनेट से मंजूरी दिला कर केंद्र सरकार को भेजे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में समिति की अध्यक्ष लक्ष्मी कुमारी व महामंत्री दानी प्रजापति ने कहा कि प्रजापति समाज को बिहार की राजनीति में हिस्सेदारी नहीं मिलती है जबकि समाज की जनसंख्या 44 लाख है. मौके पर बलदेव प्रसाद, डॉ पी. एन. पंडित, शशि आनंद, नारद पंडित, उषा रानी, शिवरानी देवी जगदीश पंडित, उमेश पंडित, शिवशंकर पंडित समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version