नि:शक्तों ने निकाली प्रभातफेरी
पटना . बिहार में राष्ट्रीय शिक्षा नीति जल्द बहाल करने की मांग को लेकर तोशियास संस्था के बैनर तले दर्जनों नि:शक्तों ने कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ से कारिगल चौक तक प्रभात फेरी निकाली. नेतृत्व संस्था के सचिव सौरभ कुमार कर रहे थे. दूसरी ओर, बिहार विकलांग अधिकार मंच के वरिष्ठ कोर कमेटी सदस्य डॉ मोहन चौधरी […]
पटना . बिहार में राष्ट्रीय शिक्षा नीति जल्द बहाल करने की मांग को लेकर तोशियास संस्था के बैनर तले दर्जनों नि:शक्तों ने कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ से कारिगल चौक तक प्रभात फेरी निकाली. नेतृत्व संस्था के सचिव सौरभ कुमार कर रहे थे. दूसरी ओर, बिहार विकलांग अधिकार मंच के वरिष्ठ कोर कमेटी सदस्य डॉ मोहन चौधरी के आकस्मिक निधन पर शोकसभा हुई.