गरीब बच्चों में पाठ्य सामग्री वितरित
पटना . ‘कलम क्रांति’ अभियान के तहत पटना के युवाओं ने शुक्रवार को अंटा घाट स्थित प्राथमिक विद्यालय में गरीब बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरित की. बिहार यूथ फोर्स के बैनर तले कार्यक्रम का नेतृत्व संयोजक ऋषिकेश नारायण सिंह व पटना महानगर इकाई के अध्यक्ष आसिफ रेयान ने किया. मौके पर मिथुन,रवि,अतुल्य,मो साकिब,राहुल कांत […]
पटना . ‘कलम क्रांति’ अभियान के तहत पटना के युवाओं ने शुक्रवार को अंटा घाट स्थित प्राथमिक विद्यालय में गरीब बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरित की. बिहार यूथ फोर्स के बैनर तले कार्यक्रम का नेतृत्व संयोजक ऋषिकेश नारायण सिंह व पटना महानगर इकाई के अध्यक्ष आसिफ रेयान ने किया. मौके पर मिथुन,रवि,अतुल्य,मो साकिब,राहुल कांत व अंकित चौबे उपस्थित थे.