27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर भाजपा को जवाब देना होगा : नीतीश

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा पर सत्ता के लोभ में जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के साथ गठबंधन कर वहां सरकार बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वहां हो रहे भारत विरोधी कार्यों पर भाजपा को जवाब देना होगा. पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत चन्द्रशेखर की जयंती के अवसर पर पटना में उनकी आदमकद […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा पर सत्ता के लोभ में जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के साथ गठबंधन कर वहां सरकार बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वहां हो रहे भारत विरोधी कार्यों पर भाजपा को जवाब देना होगा.

पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत चन्द्रशेखर की जयंती के अवसर पर पटना में उनकी आदमकद प्रतिमा के अधिष्ठापन एवं पार्क सौन्दर्यीकरण कार्य का शिलान्यास करने के बाद पत्रकारों ने जब नीतीश से जम्मू-कश्मीर में अलगावादियों की रैली के दौरान पाकिस्तानी झंडा लहराए जाने के संबंध में पूछा तो उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सत्ता के लालच में हर उस चीज से समझौता कर रही है, जिसके खिलाफ वह बोलती रही है.

उन्होंने कहा, न केवल पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान बल्कि जनसंघ के समय की अपनी विचारधारा के विपरीत, उन्होंने समझौता किया और उससे इतर जाकर सत्ता के लोभ में जम्मू-कश्मीर में गठबंधन किया. मुख्यमंत्री ने कहा, ह्यह्यपहले प्रतिदिन वहां बनायी गयी सरकार (पीडीपी-भाजपा) के बारे में कहते रहते थे उक्त सरकार मजबूत होगी और उसका रुतबा ऐसा होगा कि पाकिस्तान और चीन उससे डरेंगे, कश्मीर की समस्या हल हो जाएगी. लेकिन आज हम देख रहे हैं कि नए-नए रिकार्ड बन रहे हैं. इन लोगों की सरकार रहते वहां भारत विरोधी काम हो रहे हैं. भाजपा को जवाब देना होगा.

नीतीश ने कहा कि भाजपा देशभक्त होने का दावा किया करती थी और कहा करती थी कि राष्ट्र कमजोर हो रहा है और पार्टी उसे मजबूत बनाएगी, उसकी रक्षा करेगी, फिर क्या इस तरह रक्षा कर रहे हैं? अबतक जो नहीं हुआ था वह सब हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें