रहें सावधान, कहीं आप ठगे न जाएं

एलआइसी के नाम पर मांग रहे विवरण पटना : जीवन बीमा कराये लोगों को सावधान रहने की भी जरूरत है. हाल के दिनों में एलआइसी के प्रतिनिधि के नाम पर लोगों को फोन किये जा रहे हैं. उनसे पॉलिसी की जानकारी मांगी जा रही है. अगर आप सजग नहीं रहेंगे,तो कुछ भी घटनाएं घट सकती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 6:37 AM
एलआइसी के नाम पर मांग रहे विवरण
पटना : जीवन बीमा कराये लोगों को सावधान रहने की भी जरूरत है. हाल के दिनों में एलआइसी के प्रतिनिधि के नाम पर लोगों को फोन किये जा रहे हैं. उनसे पॉलिसी की जानकारी मांगी जा रही है. अगर आप सजग नहीं रहेंगे,तो कुछ भी घटनाएं घट सकती हैं.
स्टेटमेंट मिलता है या नहीं
खास बात यह कि फोन कर पहले पूछा जा रहा है कि आपने एलआइसी से जीवन बीमा कराया है या किसी दूसरी कंपनी से. इसके बाद पूछा जाता है कि आपने जो जीवन बीमा कराया है, उसका स्टेटमेंट हर माह मिलता है या नहीं. अगर नहीं मिला है, तो अपना पॉलिसी नंबर बताएं. क्या आपको बोनस मिला है या नहीं. अगर नहीं मिला है,तो आपके एजेंट ने आपको नहीं बताया है. एजेंट कोड क्या है. आपकी शिकायत को दर्ज करूंगा.
फोन आएं, तो करें रेकॉर्ड
अगर आपको भी इस तरह के फोन आये, तो इसे फोन में रेकॉर्ड करने की कोशिश करें. रेकॉर्ड करने के बाद घटनाओं की शिकायत इरडा से जरूर करें. इस तरह के फोन मोबाइल से किये जा रहे हैं. ग्राहक को जिस मोबाइल नंबर से फोन किया गया, उसका नंबर 09311263889 है.
एलआइसी फोन पर किसी भी ग्राहक से कोई भी सूचना नहीं मांगती. अगर कोई ऐसी जानकारी फोन पर मांगता है,तो जानकारी देने से बचें.
एनपी चावला, जोनल मैनेजर, एलआइसी

Next Article

Exit mobile version