मोदी हैं नियोजित शिक्षकों की हालत के जिम्मेवार : संजय

पटना : जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने वाले भाजपा नेता सुशील मोदी ही उनकी इस हालत के जिम्मेवार हैं. नियोजित शिक्षकों को याद होना चाहिए कि ये वहीं सुशील मोदी हैं, जिन्होंने बेतिया की एक सभा में कहा था कि भगवान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 6:40 AM
पटना : जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने वाले भाजपा नेता सुशील मोदी ही उनकी इस हालत के जिम्मेवार हैं.
नियोजित शिक्षकों को याद होना चाहिए कि ये वहीं सुशील मोदी हैं, जिन्होंने बेतिया की एक सभा में कहा था कि भगवान भी आ जायेंगे, तो भी नियोजित शिक्षकों के वेतनमान नहीं दे सकते हैं. बिहार की सड़कों पर अगर नियोजित शिक्षक संघर्ष कर रहे हैं तो इसके लिए पूरी तरह से पूर्व उपमुख्यमंत्री व पूर्व वित्त मंत्री सुशील मोदी जिम्मेदार हैं. सुशील मोदी ने नियोजित शिक्षकों के लिए जो नियमावली बनायी थी, वह इतनी जटिल थी कि अब उसमें सुधार करने में समय लग रहा है.
अब नियोजित शिक्षकों के नाम पर राजनीति करनेवाले भाजपा नेता ये बताएं कि देश में सबसे बड़े पैमाने पर शिक्षकों की नियुक्ति नीतीश कुमार ने अपनी इच्छाशक्ति की वजह से की थी, लेकिन उसके नीति निर्धारक सुशील मोदी थे और जो भी कमियां रह गयी हैं, उसके जिम्मेवार सुशील मोदी हैं. जब से नीतीश कुमार और लालू प्रसाद मिले हैं तब से मोदी डिप्रेसिव साइकोसिस नाम की बीमारी से ग्रसित हो गये हैं. यह बीमारी काफी खतरनाक होती है.
मानसिक अवसाद से ग्रसित सुशील मोदी हरकत कर रहे हैं. सुशील मोदी को अपना इलाज कराना चाहिए. बिहार विधानसभा से लेकर विधान परिषद में नियोजित शिक्षकों के मुद्दे पर हंगामा करने वाले भाजपा के नेता सुशील मोदी आखिर इस मुद्दे पर बहस क्यों नहीं चाहते हैं. अगर बहस होगी तो सुशील मोदी का चेहरा एक्सपोज हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version