इंटैक द्वारा मनाया गया वर्ल्ड हेरिटेज डे

लाइफ रिपोर्टर@पटनाइंटेक (इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चर हेरिटेज) पटना चैप्टर ने हर साल की तरह इस साल भी वर्ल्ड हेरिटेज डे सेलिब्रेट किया. शनिवार को अभिलेख भवन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया गया. इसके अंतर्गत कार्यक्रम में मौजूद डीपीएस और प्रारंभिका स्कूल के सीनियर स्टूडेंट्स और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 4:03 PM

लाइफ रिपोर्टर@पटनाइंटेक (इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चर हेरिटेज) पटना चैप्टर ने हर साल की तरह इस साल भी वर्ल्ड हेरिटेज डे सेलिब्रेट किया. शनिवार को अभिलेख भवन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया गया. इसके अंतर्गत कार्यक्रम में मौजूद डीपीएस और प्रारंभिका स्कूल के सीनियर स्टूडेंट्स और टीचर्स मौजूद थे. मौके पर दो मुख्य वक्ता मौजूद थे. इनमें बिहार स्टेट आर्कियोलॉजी के डायरेक्टर डॉ विजय कुमार और पीयू के एनशियेंट हिस्ट्री के एचओडी डॉ सुरेन्द्र गोपाल मौजूद थे. उन्होंने हेरिटेज से जुड़ी कई बातों को साझा किया. इस मौके पर डॉ सुरेन्द्र गोपाल ने ‘पटना, ए विजन’ विषय पर अपनी बातें कही. उन्होंने पटना के इतिहास से जोड़ वर्तमान की कई बातों को बताया. उन्होंने पटना के बदलते नाम और उसके इतिहास को बताया. इसके बाद डॉ विजय कुमार ने ‘हेरिटेज के विभिन्न आयाम’ विषय पर अपनी बातें कही. उन्होंने गंगा नदी के दूर चले जाने के बात पर प्रकाश दिया. इसके साथ ही हेरिटेज के तौर पर उसे देखते हुए उन्होंने कहा कि यह विलुप्त होती जा रही है. इसके साथ ही अन्य हेरिटेज के बारे में भी उन्होंने कई बातें कहीं. कार्यक्रम में इंटेक पटना चैप्टर के कनवेनर जेके लाल, को कन्वेनर डॉ डीपी सिह, एसके सिन्हा के साथ कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version