वकीलों ने नहीं किया काम

पटना सिटी: अधिवक्ता को धमकी व पुत्री के साथ ईल हरकत करने के खिलाफ शुक्रवार को पटना सिटी व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अलग रहे और आक्रोश प्रकट किया. अधिवक्ताओं ने शनिवार को भी कामकाज बंद रखने का निर्णय लिया है. तीव्र आंदोलन की चेतावनीअधिवक्ताओं ने आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2013 8:04 AM

पटना सिटी: अधिवक्ता को धमकी व पुत्री के साथ ईल हरकत करने के खिलाफ शुक्रवार को पटना सिटी व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अलग रहे और आक्रोश प्रकट किया. अधिवक्ताओं ने शनिवार को भी कामकाज बंद रखने का निर्णय लिया है.

तीव्र आंदोलन की चेतावनी
अधिवक्ताओं ने आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी है. यह मामला संघ के पूर्व संयुक्त सचिव अधिवक्ता अजय कुमार साह से जुड़ा है. उन्होंने आलमगंज थाने में दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि तुलसी मंडी स्थित नवनिर्मित मकान के सामने रहनेवाले ननक चौधरी के पुत्र दिलीप चौधरी, राजू चौधरी व दो अन्य युवक लगातार परेशान कर रहे हैं.

अधिवक्ता का आरोप है कि आरोपितों ने उनके नाले व प्लास्टिक के पाइप को तोड़ दिया है. विरोध करने पर धमकी दे रहे हैं और दो लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे हैं. आरोपितों ने गुरुवार को घर से कोचिंग जा रही पुत्री के साथ ईल हरकत भी की. यह मामला प्रकाश में आने के बाद शुक्रवार की सुबह अधिवक्ताओं का शिष्टमंडल डीएसपी राजेश कुमार से मिला और उन्हें मामले की जानकारी दी. इधर, न्यायालय परिसर में अधिवक्ता धनुषधारी सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर महासचिव दीपक गुप्ता, संजीव आनंद, रामकुमार, सरदार बलवंत सिंह, विजय कुमार, राजकुमार, रामाशीष सिंह, संजीव मिश्र आदि मौजूद थे. बैठक में दो दिनों तक न्यायिक कार्य से अलग रहने का निर्णय लिया गया. इस मुद्दे को लेकर सोमवार को भी बैठक होगी. अधिवक्ताओं का कहना है कि बीते दिनों अधिवक्ता अजय शंकर लाल जमुआर व मधुसूदन जमुआर के हरनाहा टोला स्थित घर पर बदमाशों ने मारपीट की थी.

Next Article

Exit mobile version