पटना साहिब महोत्सव आज से

पटना सिटी: कलामों की सूफियाना रंगत व उर्दू अदब के साथ पंजाबी तड़के की संगत मुंबई के गायक मास्टर सलीम रविवार को बिखेरेंगे. मौका होगा पटना साहिब के दो दिवसीय महोत्सव का. श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में बैसाखी के मौके पर पर्यटन विभाग द्वारा पटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 6:29 AM
पटना सिटी: कलामों की सूफियाना रंगत व उर्दू अदब के साथ पंजाबी तड़के की संगत मुंबई के गायक मास्टर सलीम रविवार को बिखेरेंगे. मौका होगा पटना साहिब के दो दिवसीय महोत्सव का. श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में बैसाखी के मौके पर पर्यटन विभाग द्वारा पटना साहिब महोत्सव का आयोजन कराया जाता है. मंगल तालाब के समीप सिटी स्कूल मैदान में रविवार व सोमवार को आयोजन होगा.

पर्यटन विभाग के निदेशक उमाशंकर प्रसाद व उपविकास आयुक्त डॉ राजीव कुमार ने बताया कि रविवार को मशहूर पंजाबी व फिल्मी गायक मास्टर सलीम और पटियाला के मालवा सभ्य चारक क्लब द्वारा भागड़ा व गिद्दा प्रस्तुति होगी. महोत्सव में दूसरे दिन 20 अप्रैल को पटियाला के पंजाबी लोकगायक बॉबी सिंधु व मुंबई की गायिका रेखा राज अपने सुरों का जादू बिखरेंगे. सोमवार को हजारीबाग से बीएसएफ की बैंड पार्टी भी आयेगी. महोत्सव का उद्घाटन खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि जल संसाधन, कृषि व सूचना जनसंपर्क मंत्री विजय कुमार चौधरी होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यटन मंत्री जावेद इकबाल अंसारी करेंगे.

आयोजन स्थल का लिया जायजा
रविवार को सिटी स्कूल मैदान में होनेवाले महोत्सव की तैयारी का जायजा शनिवार को एसडीओ किशोर कुमार प्रसाद, नियंत्रण कक्ष प्रभारी मथुरा बड़ाईक आदि ने लिया. इस दरम्यान सुरक्षा व्यवस्था पर विचार- विमर्श किया गया. साथ ही मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला व सफाई निरीक्षक अशोक कुमार श्रीवास्तव सफाई की स्थिति का जायजा लेकर गुरु गोविंद सिंह पथ में सफाई कराने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version