मस्तिष्क ज्वर के कारणों का अब लगेगा पता
पटना: सूबे में मस्तिष्क ज्वर के कारणों का अब बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन पता लगायेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की सह अध्यक्ष मिलिंडा गेट्स से इससे जुड़ने की अपील की तो उन्होंने इसकी सहमति दी. शनिवार की शाम सीएम सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में नीतीश कुमार और मिलिंडा गेट्स […]
पटना: सूबे में मस्तिष्क ज्वर के कारणों का अब बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन पता लगायेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की सह अध्यक्ष मिलिंडा गेट्स से इससे जुड़ने की अपील की तो उन्होंने इसकी सहमति दी. शनिवार की शाम सीएम सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में नीतीश कुमार और मिलिंडा गेट्स के बीच मुलाकात हुई.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मस्तिष्क ज्वर के कारणों को अभी तक पता नहीं चल सका है. इसके संबंध में शोध कार्यो व शोध के लिए उच्च स्तरीय विशेषज्ञ दल के गठन की गयी है. इसमें बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन भी जुड़ने के आग्रह करने पर मिलिंडा गेट्स ने अपनी सहमति जता दी. इसके अलावा मिलिंडा गेट्स ने शिशु, नवजात शिशु के लिए गहन चिकित्सा इकाई, पोषण केंद्र, एएनएम केंद्र के सुदृढ़ीकरण और कालाजार को जड़ से खत्म करने की राज्य सरकार के साथ सहमति की. जननी बाल सुरक्षा योजना, आशा, ममता के मानदेय का ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम बनाने में भी सहमति हुई. पांच जिलों में फिलहाल काम चल रहा है. स्वास्थ्य आइसीडीएस व जीविका के क्षेत्र में परस्पर सहयोग दिये जाने की भी सहमति बनी.
मौके पर मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डी.एस.गंगवार, सचिव चंचल कुमार, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर, समाज कल्याण के सचिव अरविंद चौधरी, महिला विकास निगम की निदेशक एन विजय लक्ष्मी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.