profilePicture

पटना-गया-डोभी फोर लेन का निर्माण अगले सप्ताह से

पटना. पटना-गया-डोभी फोर लेन (एनएच-83) का निर्माण कार्य अगले सप्ताह शुरू हो जायेगा. इसका निर्माण करनेवाली आइएलएंडएफएस कंपनी ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. उसने कैंप स्थापित कर लिया है. मशीनें मंगा ली गयी हैं. इसका निर्माण गया में डोभी की ओर से शुरू होगा. पटना-गया-डोभी के बीच 127 किलोमीटर फोर लेन का निर्माण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 6:33 AM
पटना. पटना-गया-डोभी फोर लेन (एनएच-83) का निर्माण कार्य अगले सप्ताह शुरू हो जायेगा. इसका निर्माण करनेवाली आइएलएंडएफएस कंपनी ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. उसने कैंप स्थापित कर लिया है. मशीनें मंगा ली गयी हैं. इसका निर्माण गया में डोभी की ओर से शुरू होगा.

पटना-गया-डोभी के बीच 127 किलोमीटर फोर लेन का निर्माण होना है. डोभी से गया बाइपास होते हुए जहानाबाद, पुनपुन होते हुए पटना तक फोर लेन बनेगा. जमीन अधिग्रहण की समस्या को लेकर इसका मामला अटका हुआ था. इसके बाद एजेंसी के चयन को लेकर भी देरी हुई. सूत्र ने बताया कि जहानाबाद में जमीन अधिग्रहण के लिए राशि भुगतान किया जा रहा है.

1231 करोड़ रुपये होंगे खर्च
पटना-गया-डोभी फोर लेन के निर्माण के लिए जापान की संस्था जायका फंडिंग कर रही है. इस सड़क पर लगभग 1231 करोड़ खर्च होंगे. ढाई वर्ष में इसका निर्माण पूरा होगा. इसके निर्माण से पटना से गया जाने में सहूलियत होगी. यह डोभी में एनएच-2 जीटी रोड से होगा और पटना में पहाड़ी के समीप जीरो माइल से शुरू होगा. इस तरह इसका जुड़ाव पटना-बख्तियारपुर फोर लेन के साथ ही पटना-बक्सर एनएच-30 से भी जुड़ेगा. बोधगया से राजगीर होते हुए बिहारशरीफ जाने के लिए स्टेट हाइवे से जुड़ने से बौद्ध पर्यटकों को सुविधा मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version