बिहार ने देश को अनेक विभूतियां दीं : जस्टिस दत्तू
पटना : पटना हाइकोर्ट के शताब्दी समारोह में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एचएल दत्तू ने कहा कि बिहार को पहला राष्ट्रपति देने का गौरव प्राप्त है. इसके पुराने इतिहास में कई प्रतिभाशाली जज व वकील हुए, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में अहम भूमिका निभायी. बिहार में ऐसी विभूतियों की कमी नहीं है. इन […]
पटना : पटना हाइकोर्ट के शताब्दी समारोह में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एचएल दत्तू ने कहा कि बिहार को पहला राष्ट्रपति देने का गौरव प्राप्त है. इसके पुराने इतिहास में कई प्रतिभाशाली जज व वकील हुए, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में अहम भूमिका निभायी. बिहार में ऐसी विभूतियों की कमी नहीं है. इन विभूतियों में सम्राट अशोक, चाणक्य, गुरु गोविंद सिंह जैसे महान महापुरुष पैदा लिये. इसके साथ-साथ न्यायपालिका में नामकमाने वालों में लाल नारायण सिन्हा, वीपी सिंह, जफर इमाम, वी रामास्वामी प्रख्यात न्यायाधीश हुए, जबकि वर्तमान में भी पटना हाइकोर्ट से अनेक न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट गये, जिनके बहुमूल्य निर्णयों की प्रशंसा होती है. इसमें बीएन अग्रवाल, एसबी सिन्हा, चंद्रमौली कुमार प्रसाद, एसजे मुखोपाध्याय, शिवकीर्ति सिंह जैसे लोग हैं.