गोपालगंज में शिक्षक के घर डकैती
गोपालगंज. नगर थाना इलाके में डकैतों ने एक माह में डकैती की दूसरी घटना को अंजाम दिया. भेडि़या गांव में शिक्षक के घर पर डकैतों ने शुक्रवार की रात तीन बजे हमला बोल दिया. घर में घुसते ही डकैतों ने लूटपाट शुरू की. परिजनों ने जब इसका विरोध किया, तो गृहस्वामी समेत परिवार के सभी […]
गोपालगंज. नगर थाना इलाके में डकैतों ने एक माह में डकैती की दूसरी घटना को अंजाम दिया. भेडि़या गांव में शिक्षक के घर पर डकैतों ने शुक्रवार की रात तीन बजे हमला बोल दिया. घर में घुसते ही डकैतों ने लूटपाट शुरू की. परिजनों ने जब इसका विरोध किया, तो गृहस्वामी समेत परिवार के सभी सदस्यों की पिटाई कर उन्हें घायल कर दिया. डकैतों ने मौजूद शिक्षक और बुजुर्ग माता-पिता के हाथ-पैर बांध दिये. परिजनों को बंधक बना 20 हजार नकद तथा पांच लाख से अधिक के आभूषण, कपड़ा, बरतन आदि लूट लिये.