आरा में स्कूल से घर लौट रहे छात्र का अपहरण
कोईलवर/चांदी. चांदी थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर पिस्टल का भय दिखा कर बाइक सवार अपराधियों ने छात्र का अपहरण कर लिया. अपहृत छात्र चांदी थाना क्षेत्र के भदवर गांव निवासी प्लेन यादव का 10 वर्षीय पुत्र संतोष है. वह बहियारा के रामानंदी यज्ञानंदी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की कक्षा तीन का छात्र […]
कोईलवर/चांदी. चांदी थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर पिस्टल का भय दिखा कर बाइक सवार अपराधियों ने छात्र का अपहरण कर लिया. अपहृत छात्र चांदी थाना क्षेत्र के भदवर गांव निवासी प्लेन यादव का 10 वर्षीय पुत्र संतोष है. वह बहियारा के रामानंदी यज्ञानंदी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की कक्षा तीन का छात्र है. प्रतिदिन की तरह शनिवार को भी स्कूल बस से अपने घर लौट रहा था कि घटना को अंजाम दिया गया.