चालक व उपचालक को बंधक बना ट्रक लूटा
सुगौली (पू.चं.). थाना क्षेत्र के कोबेया छपवा के बीच पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की देर रात स्कॉर्पियो सवार हथियारबंद अपराधियों ने मुरगी का दाना बनानेवाली सामग्री सोया दाना लदे ट्रक को लूट लिया़ लूट के बाद चालक प्रयाग मिश्र व उपचालक भीम महतो को अपराधी अपनी स्कॉर्पियो में बैठा पहाड़पुर थाना क्षेत्र के यादोपुर […]
सुगौली (पू.चं.). थाना क्षेत्र के कोबेया छपवा के बीच पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की देर रात स्कॉर्पियो सवार हथियारबंद अपराधियों ने मुरगी का दाना बनानेवाली सामग्री सोया दाना लदे ट्रक को लूट लिया़ लूट के बाद चालक प्रयाग मिश्र व उपचालक भीम महतो को अपराधी अपनी स्कॉर्पियो में बैठा पहाड़पुर थाना क्षेत्र के यादोपुर गांव स्थित मकई के खेत में हाथ-पांव बांध कर भाग निकले़